चम्पावत जिले में पांच दिन बाद भी नहीं खुल सकी 20 सड़कें

चम्पावत। जिले में पांच दिन बाद भी 20 सड़कें नहीं खोली जा सकी हैं। साथ ही जिले की चार पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हैं। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र सुविधाएं जुटाने की मांग की है। जिले में बीते 25 सितंबर को भारी बारिश के बाद 39 सड़कें बंद हो गई थी। संबंधित विभागों ने इनमें से 19 सड़कों में आए मलबे को हटा लिया है। लेकिन अभी भी 20 सड़कों में वाहनों की आवाजाही सुचारु नहीं की जा सकी है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित विभाग इन सड़कों को खोलने के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जगह-जगह भारी मात्रा में आए मलबे की वजह से सड़क खोलने के कार्य में बाधा हो रही है। बताया कि जिले में टाकखंदक-करौली, धामीसौन-डिंगडई, लड़ाबोरा-क्वारसी, कामाज्यूला-भनार, धूनाघाट-बरमतोड़ा, मूलाकोट-कांडे-भूंइयां, रीठाखाला मनटांडे, चमदेवल-जाख-गजीना, द्यारतोली-लिट्टी-हिचोरा, कजीना-कैलानी, किमतोली-रौंसाल, धौन-बडोली, चल्थी-नौलापानी, धौन-सल्ली, अमोड़ी छतकोट, नघान, स्याला-पोथ, चल्थी-सिलाड़, चमदेवल-निडिल और बलूटा-पासम सड़क बंद चल रही हैं। इसके अलावा जिले में चार पेयजल लाइन भी ठीक नहीं की जा सकी हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र की हजारों की आबादी को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र व्यवस्थाएं सुचारु करने की मांग की है।


Exit mobile version