पीजी कॉलेज में फोर जी कनेक्टिविटी शुरू

चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में फोर-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ हो गया है। शनिवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने इसका शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पूरन सिंह फत्र्याल रहे। विधायक ने फोर-जी कनेक्टिविटी इंटरनेट सेवा का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार की कार्ययोजना और उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के विषय में बताया। प्राचार्य ने बताया कि फोर-जी कनेक्टिविटी से कार्यालय और सभी विषय के विभागों में कार्य सुचारु रूप से हो सकेगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में छात्रा कविता, गीता पांडेय, लता और प्रेमा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन डॉ. महेश कुमार त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल ढेक, प्रो. अनीता सिंह, प्रो. रितु मित्तल, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. धर्मेन्द्र राठौर, डॉ. तौफीक अहमद, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. कमलेश सक्टा, डॉ. स्वाति मेलकानी, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. विमला देवी आदि मौजूद रहीं।


Exit mobile version