होटल में ठहरे एक युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

ऋषिकेश। होटल में ठहरे एक युवक ने संदिग्ध हालात में धारदार वस्तु से हाथ और गले की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास किया। कमरे में लहुलूहान हालत में मिले युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया कराया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली की एक युवक ने राजकमल होटल बस अड्डा ऋषिकेश में कमरा लिया था। सुबह काफी देर बाद भी उसके कमरे से बाहर नहीं आने पर होटल मैनेजर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन, अंदर से कोई जबाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका में मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी दरवाजा खुलवाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार पुलिस दरवाजा तोडक़र कमरे में घुसी। कमरे में बैड पर युवक लहूलुहान हालत में मिला। उसने गले और हाथ की नस को किसी धारदार वस्तु से काट रखा था। आनन-फानन में उसे अचेतावस्था में ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। कोतवाल रितेश साह ने युवक की पहचान चिंटू कुमार (27) पुत्र मोहन प्रसाद निवासी 1146/ 42 फ्लोर ग्राउंड, जगदंबा कॉलोनी, झील-काली विहार, दिल्ली के रूप में की है। बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पूछताछ में परिजनों ने युवक के घर से लडक़र यहां गुस्से में आने की बात कही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version