भाषण व पोस्टर से दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

देहरादून(आरएनएस)। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर सोमवार को दून के विभिन्न स्कूलों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र छात्राओं ने गीत संगीत,भाषण व पोस्टर सहित विभिन्न विधाओं से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस धूम धाम से मनाया गया। सुबह प्रार्थना सभा में शिक्षिका सुजाता शर्मा ने छात्राओं को पृथ्वी दिवस के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्या मोना बाली ने छात्राओं को बताया कि वातावरण को संरक्षित व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण व पोस्टर प्रतयोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

द दून गर्ल्स में संगीत से दिया पृथ्वी बचाने का संदेश
द दून गर्ल्स स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ। उन्होंने विभिन्न गीतों व नृत्य के जरिए अपनी पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम मेडीआईएस रिवरसाइड, मानव भारती, बेवरली हिल्स, ब्राइटलैंड्स, कर्नल ब्राउन, हिम ज्योति, शिगाली हिल्स, ग्रेस एकेडमी, एड्रॉइट प्रोग्रेसिव, दून स्कूल, श्री राम स्कूल, एन मेरी, जॉन मार्टिन, ज्ञानन्दा, दून वर्ल्ड, दून गर्ल्स, दून प्रेसिडेंसी, ओलंपस हाई, जसवंत मॉर्डन और बजाज इन्स्टीट्यूट सहित 20 स्कूलों ने भाग लिया। इस अवसर पर द दून गर्ल्स के अध्यक्ष सीपी डेंग, सलाहकार समिति के सदस्य आरपी देवगन, फिलिप बरैट, पूर्व निदेशिका इन्दिरा गोस्वामी, निदेशिका मोनिषा दत्ता और प्रधानाचार्या सुमाली देवगन आदि उपस्थित थे।


Exit mobile version