मसूरी में मंगलवार का दिन रहा मुसीबत भरा

मसूरी। बारिश से कहीं मलबा और पेड़ गिरने से सडक़ बंद को गई तो कहीं पोल टूटने से बिजली गुल रही। लंढौर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात और मंगलवार को भारी बारिश हुई। मसूरी-कैंपटी मार्ग पर इंदिरा कालोनी के पास दीवार के साथ एक बड़ा पेड़ गिरने से सडक़ बंद रही। यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एनएच ने जेसीबी से मलबा साफ कर छह बजे मार्ग पर आवाजाही सुचारू की। दीवार गिरने से भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई। दोपहर एक बजे करीब बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। दूसरी ओर बारिश के चलते प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटीफॉल में पानी का स्तर बढ़ गया। आसपास की दुकानों मे पानी भर गया। स्थानीय दुकानदार नरेश नौटियाल ने बताया किकैंपटीफॉल की झील में मलबा भर गया है। छावनी परिषद लंढौर के लक्ष्मण पुरी गुरुद्वारे के समीप पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग बाधित रहा। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि एनएच ने बाधित सडक़ों से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू कराई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version