होटल-ढाबों पर शराब पी तो होगी कार्रवाई

चमोली(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने रविवार को कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग और तीर्थों के होटलों या ढाबों में अगर कोई शराब पीता दिखा तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मीडिया को बताया कि जनपद चमोली के समस्त होटल और ढाबों में काम कर रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई रविवार से शुरू कर दी गई है। सुरक्षित और निर्विघ्न यात्रा के लिए समय-समय पर सुरक्षा के दृष्टिगत होटल ढाबों की चेकिंग की जा रही है। होटल, ढाबा, होम स्टे और धर्मशाला संचालकों से अपील की गई है कि यात्रा सीजन में संदिग्ध व्यक्तियों अथवा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना को नजदीकी पुलिस स्टेशन से साझा अवश्य करें। सुरक्षा के दृष्टिगत होटलों, प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे और रेट लिस्ट लगाये जाने के निर्देश संचालकों को दिये हैं।