हॉस्टल के छात्रों पर मारपीट का आरोप

देहरादून। नालापानी चौक के पास हॉस्टल में रहने वाले युवकों पर दंपति समेत कई लोगों ने मारपीट करने और पार्षद की कार तोड़ने का आरोप लगा है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि मारपीट को लेकर ईलमचंद निवासी ऋषिनगर, सहस्रधारा रोड ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि शनिवार रात वह शादी से पत्नी किरन देवी संग घर लौट रहे थे। तभी नालापानी चौक पर कुछ लोगों ने गाली-गलौच की। आरोप है कि दोनों को पीटा गया। बीच-बचाव करने आए पीड़ित के बेटे अश्विनी, गौरव और भोला के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version