राशिफल 4 सितम्बर

कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
04-Sep-20
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
पुरानी समस्याओं के समाधान से राहत की अनुभूति होगी. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेगी. व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा.
शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय- खाने में गुड़ का उपयोग करें।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
कुछ व्यासायिक कारणों से घर से दूर रहना पड़ सकता है. परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिंतित होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 7
आपके लिए उपाय- काली चींटियों को मिश्री या चीनी खिलाएं।
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
दूसरों की निंदा से आपके व्यक्तित्व की गरिमा घट सकती है. नैतिक-अनैतिक आदि के बारे में सोचने वाला मन व्यावहारिक जगत से असंतुष्ट होगा. प्रयासरत कोई जरूरी कार्य हल होने से प्रसन्न होंगे.
शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय- तुलसी के गमले में थोड़े से चावल डालकर प्रणाम करें।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
नियोजित परिश्रम से प्रयासरत कार्य में सफलता के आसार हैं. रोजगार क्षेत्र में प्रयास सार्थक होंगे. पुराने संबंधों से लाभ संभव. प्रणय संबंधों में केंद्रित मन परिजनों से असंतुष्ट होगा. जरूरी कार्य समय से करें.
शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय- दूध पानी पिएं।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनाएंगी. भावनाव से उद्वेलित मन संबंधों के सुख-दुख के प्रति चिंतित होगा. आवेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. अत: सोच-समझकर निर्णय लें.
शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 7
आपके लिए उपाय- 1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
अपने अन्दर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें. संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. अच्छे कार्यों द्वारा प्रशंसा के पात्र बनेंगे. जीवनसाथी का स्नेह प्राप्त होगा.
शुभ रंग : काला शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय- मूंग की दाल या सब्जी में साबुत मूंग खाएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
भावनात्मक समस्याओं पर सगे-संबंधियों के बीच खुलकर बात करें. पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सुख की अनुभूति करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर न टालें. शिक्षा में लाभ के आसार हैं.
शुभ रंग : स्लेटी शुभ अंक : 2
आपके लिए उपाय- फ्रूट जूस पियें।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
आर्थिक कठिनाइयां दूर होती नजर आएंगी. शासन-सत्ता व राजकीय क्षेत्रों से जुड़े लोगों की क्रियाशीलता बढ़ेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से भावनात्मक कष्ट मिल सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.
शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय- टमाटर सूप पीएं या किसी को पिलाएं।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
भौतिक आकांक्षाएं बलवती होंगी. राजनीति से जुड़े लोगों की क्रियाशीलता बढ़ेगी. परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत पर खुलकर बात करें. गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनायें.
शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय- दही-बेसन से मुंह धोएं।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन में कष्ट संभव. नए सम्बन्धों से प्रगति के आसार खुलेंगे. विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न बरतें. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें.
शुभ रंग : काला शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय- अलसी के बीज सेक कर खाएं।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
नवीन क्षेत्रों में मन सक्रीय होगा. कुछ नई सक्रीयताएं प्रगति का मार्ग खोलेगी. भौतिक आकांक्षाएं मन पर प्रभावी होंगी. परिवारिक दायित्वों की समयानुकल पूर्ति के लिए प्रयत्न तीव्र होंगे.
शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6
आपके लिए उपाय- 1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
काफी सारे अवरोधित कार्यों के हल होने के आसार बनेंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता का लाभ उठायेंगे. किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र में संबंधों का सहयोग प्राप्त होगा. आलस्य का त्याग करें.
शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 9
आपके लिए उपाय- आटे में हल्दी मिलाकर पूड़ी बनाकर गाय को खिलाएं।