19/03/2025
होली पर युवक और महिला को पीटने के मामले में सात पर केस

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर के कड़च्छ निवासी सुशील ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि होली वाले दिन उसका पुत्र अंकित त्योहार मनाने चाची के घर पर गया था। जहां सुशील, कार्तिक, शुभम, पप्पू, सोनू, सुंदर, मोहित ने मोनिका से गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़ लिया। अंकित ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया कि सभी ने सरिया और लाठी डंडों से उन पर वार किए। अंकित के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। मोनिका से भी मारपीट की गई। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी देकर निकल गए। तब वह मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अंकित का एक्स-रे कराने पर कई हड्डिया टूटने की बात सामने आई। उसे ऑपेशन की सलाह दी गई है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।