होली को लेकर हो रही जमकर खरीदारी

बच्चों को कार्टून करेक्टर तो महिलाओं को भाया ऑर्गेनिक कलर

रुड़की। होली की तैयारियों को लेकर युवा और महिलाओं ने उत्साह नजर आ रहा है। होली को लेकर बाजार सज चुके हैं। जहां अब लोगों की भीड़ बाजारों में बढ़ने लगी है। होली को लेकर जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। एक तरफ जहां बच्चों को कार्टून करेक्टर वाले मुखोटे तो महिलाओं को ऑर्गेनिक कलर पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा होली स्लोगन की टीशर्ट की भी जमकर खरीदारी हो रही है। विदेशी आइटम्स को छोड़कर अब स्वदेशी आइटम की होली पर धूम है। हाथरस से सामान आया है।

अट्ठारह मार्च को होली मनाई जाएगी। बुधवार को रामनगर, आजाद नगर, सिविल लाइंस बाजार, बीटी गंज और मेन बाजार में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। लोगों ने होली को लेकर जमकर खरीदारी की। होली से जुड़े सामान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। इस बार होली पर स्लोगन वाली टी शर्ट का चलन काफी बढ़ गया है। बच्चों को एक तरफ जहां कार्टून स्लोगन वाले मुखोटे पसंद आ रहे हैं। तो वहीं महिलाओं को ऑर्गेनिक कलर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। लंबी वाली पिचकारी के जगह अब अग्निशमन उपकरण, वाटर टैंक समेत अन्य कई बनावटी चीजों ने पिचकारियों का ट्रेंड बदल दिया है। अमित अरोड़ा, प्रियांशी, सोनल, शुभम और गौरव ने बताया कि उन्होंने सिविल लाइंस बाजार से होली का सामान खरीदा है। परिवार के लिए होली स्लोगन की टीशर्ट खरीदी है और गुलाल के अलावा बच्चों के लिए नई और अनोखी डिजाइन की पिचकारियां ली है। कारोबारी कमल चावला ने बताया कि होली को लेकर एक माह पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इस बार होली स्लोगन की टीशर्ट, ऑर्गेनिक कलर, कार्टून करेक्टर के मुखोटे और गुलाल और भगवा रंग की काफी डिमांड है। सुबह से लेकर देर शाम तक लोग खरीदारी के लिए दुकान पर आ रहे हैं। होली पर कारोबार बढ़ने से हर व्यापारी को लाभ होगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version