22/12/2022
वाहन चोर को गिरफ्तार कर बरामद की पांच बाईक
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग जगह से चोरी की गयी पांच बाईक बरामद की हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती 19 दिसम्बर को बाईक चोरी के एक मामले की जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर सैफुद्दीन उर्फ बबलू निवासी ़छोटी इक्कड खुर्द थाना पथरी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की चार अन्य बाईक बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत राणा, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व नरेंद्र राणा शामिल रहे।