बर्खास्त कुलपति का आवास कर्मचारियों ने जबरदस्ती खाली कराया

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निलंबित कुलपति को बर्खास्त किए जाने के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने देर शाम उनका आवास जबरदस्ती खाली करा दिया। हालांकि बर्खास्त कुलपति अभी आवास में रहने के लिए 4 दिन का मोहलत मांग रहे थे। लेकिन विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के विरोध और नारेबाजी के चलते बर्खास्त कुलपति को शुक्रवार देर शाम अपना आवास खाली करना पड़ा। संपदा विभाग के जेई निलंबित कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त किए जाने का नोटिस लेकर उनके आवास पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया। इसकी भनक लगते ही विवि प्रशासन, शिक्षकों और कर्मचारी बर्खास्त कुलपति के आवास पर पहुंच गए। आक्रोश को देखते हुए बर्खास्त कुलपति करीब 4:00 बजे अपना आवास छोड़कर निकल गए। इसके करीब 2 घंटे बाद उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सामान लेकर आवास को खाली कर वहां से चले गए। इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और शिक्षक यूनियन के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात कुमार सहित विश्वविद्यालय के सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version