होली खेलने को लेकर दो समुदायों में जमकर संघर्ष
रूड़की। नारसन खुर्द गांव में होली खेलने को लेकर गांव के दो समुदायों में जमकर संघर्ष हुआ। गोली लगने से 15 वर्षीय किशोर घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। इस संबंध में दलित समाज की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा दलित उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार सोमवार को होली के दिन होली खेलने को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव नारसन खुर्द में दो समुदायों में टकराव हो गया जिसके चलते एक पक्ष की ओर से गोली भी चलाई गई। बताया जाता है कि दो युवक संदीप वह राज्यपाल गांव के बाहर बने श्मशान घाट की तरफ गए थे जहां पर वह पानी पीने लगे इसी बात को लेकर दूसरे समाज के लोगों ने आपत्ति जताई तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। बात बढ़ी तो आरोपित उन पर लाठी-डंडों से प्रहार करने लगे। साथ ही एक आरोपित ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई। गोली उस किशोर को लगी जो कि झगड़े की सूचना पर वहां पर पहुंचा था। 15 वर्षीय किशोर का नाम रितिक पुत्र प्रदीप निवासी नारसन खुर्द बताया गया है। इस संबंध में संदीप पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर की तहरीर पर पुलिस ने नामजद किए गए अंकित पुत्र विनोद, अंशुल पुत्र धर्मेंद्र तथा एक अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास मारपीट करने तथा दलित उत्पीडऩ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल और पंकज गैरोला कर रहे हैं।