होली के बाद आयोजित होगा बजट सत्र
देहरादून। संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बजट सत्र मार्च में होली के बाद आयोजित होगा। सत्र गैरसैण में ही आयोजित करने की तैयारी है। हालांकि बजट सत्र के कार्यक्रम पर कैबिनेट अंतिम निर्णय लेगी।
राज्य कर मुख्यालय में बिल लाओ ईनाम पाओ योजन के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री ने कहा किस बजट की तैयारियां अंतिम दौर में है। सरकार प्रदेश के सभी लोगों, सभी वर्गों से ईमेल, वाट्सअप पर सुझाव ले रही है। जल्द ही पूर्व की तरह संवाद भी किए जाएंगे।
भर्ती परीक्षाओं पर उठ रहे सवालों के बीच अग्रवाल ने कहा कि युवा धैर्य रखें। सीएम पुष्कर सिंह धामी नकल विरेाधी अध्यादेश को मंजूरी दे चुके हैं। प्रदेश में देश सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया जा रहा है। नकल माफिया को युवाओं के सपनों और हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। बीते रोज पथराव और लाठीचार्ज की घटना पर टिप्पणी करने से अग्रवाल बचे। उन्होंने कहा कि बीते रोज देहरादून से बाहर होने की वजह से उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। बहरहाल यह दुर्भाग्यपूण है।