हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों के 14 नवंबर तक भरे जाएंगे आवेदन फार्म

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों के सत्र 2021-22 के स्नातक, स्नातकोत्तर के पैरामेडिकल, नर्सिंग पाठ्यक्रमों में निर्धारित सीटों के आधार पर द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष/सेमेस्टर की मुख्य, भूतपूर्व एवं बैक पेपर एवं प्रथम वर्ष के भूतपूर्व व बैक पेपर परीक्षाओं के आवेदन पत्र 14 नवंबर तक भरे जाएंगे। इस संदर्भ में विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा आवेदन पत्र 28 अक्तूबर से भरे जाने शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1000 रूपए विलंब शुल्क के साथ फार्म 15 नवंबर से 19 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। महाविद्यालयों एवं संस्थानों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र के सत्यापन के पश्चात रोल लिस्ट एवं एनआर/संबद्धता पत्र की दो-दो प्रतियों में परीक्षा अनुभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है। छात्र विवि की वेबसाइट से परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।