हिमाचल: डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, अब तक 257 केस
शिमला। हिमाचल प्रदेश में डेंगू पांव पसारता जा रहा है। जनवरी 2021 से अब तक प्रदेश में डेंगू के 257 मामले सामने आए हैं। सोलन में सबसे ज्यादा 194 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी को लेकर अलर्ट किया है। विभाग का कहना है कि यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है। ऐसे में घरों के आसपास गंदगी और पानी को जमा नहीं होने दें। हालांकि, प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि इस वर्ष राज्य में अब तक डेंगू से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई हैं।
जनवरी 2021 से 14 अक्तूबर 2021 तक राज्य में डेंगू के लगभग 2344 टेस्ट किए गए। इनमें 257 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इसी अवधि के दौरान सोलन में 194, कांगड़ा में 25, ऊना में 21, हमीरपुर में पांच, चंबा में तीन, मंडी में तीन, मेडिकल कॉलेज टांडा में चार, जिला बिलासपुर और सिरमौर में एक-एक लोगों में इसकी पुष्टि हुई है।
डेंगू के लक्षण
अचानक तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, उल्टी आना और शरीर पर लाल दाने होना डेंगू के लक्षण हैं।
ऐसे करें बचाव
डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता है और डेंगू के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं। अपने घरों के आसपास साफ- सफाई बनाए रखें। पानी जमा न होने देना। घरों के आसपास मच्छर न पनपने दें।