हाईवे में कार और कैंटर में टक्कर, युवक गंभीर घायल

चम्पावत(आरएनएस)।  टनकपुर चम्पावत हाईवे में चल्थी के पास कार और कैंटर में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार लोहाघाट निवासी एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम लोहाघाट से टनकपुर को आ रही कार की चल्थी के पास कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में लोहाघाट निवासी 24 वर्षीय शिवांश पुत्र नरेश लाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया। डॉ. गुरप्रीत ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।


Exit mobile version