टनकपुर में रेलवे के खिलाफ निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन

चम्पावत। रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी करने के बाद लोगों में आक्रोश है। संयुक्त संघर्ष समिति ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद रेलवे स्टेशन से नगरपालिका होकर तहसील तक जुलूस निकाला। चेतावनी दी कि अगर रेलवे की ओर से कार्यवाही की गई तो वे लोग आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे।
वार्ड तीन सभासद रईस अहमद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन से लेकर तहसील तक जुलूस निकाला। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा और एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि लगभग 50 वर्षों से यहां की जनता रेलवे स्टेशन के पास रह रही है। लेकिन बार-बार रेलवे अपनी भूमि बताकर यहां के लोगों का उत्पीड़न करता है। बताया कि तीन फरवरी को जारी नोटिस में न किसी रेलवे के अधिकारी के हस्ताक्षर हैं और न ही कागज में रेलवे की मुहर लगी हुई है। कहा कि ये नोटिस पूर्ण रुप से असंवैधानिक व फर्जी है। समिति के लोगों ने कहा कि बीते वर्ष तहसील में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि विवादित भूमि में रेलवे, राजस्व और नगरपालिका तीनों की ज्वाइंट सर्वे के बाद ही अंतिम निर्णय लेंगे। उन्होंने एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। यहां राजेंद्र रजवार, दिलदार अली, सुनील शुक्ला, गौरव गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, वकील अहमद, जमीर अहमद, सुनील वाल्मीकि, नन्हे, रईस खान, तुलसी कुंवर, अमजद हुसैन, अशोक पाल, मेघनाथ कश्यप, शमशुल हसन, अतीक अहमद आदि रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version