डंपर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत

नई टिहरी(आरएनएस)।  ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूल्यागांव के पास डंफर और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देवप्रयाग के थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मंगलवार सुबह देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहे एक खाली डंपर की श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में ट्रक चालक ताजबर सिंह पुत्र गोविंद गणेश नगर रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान कुछ देर हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर यातायात सुचारु करवाया। मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम को श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष बुटोला के अनुसार, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version