हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने पर मुकदमा

नैनीताल। हाईकोर्ट में जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। युवक पर पैरोकार के रूप में कूटरचित दस्तावेज पेश करने का आरोप है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल अरविंद कुमार की ओर से मल्लीताल कोतवाली में शिकायत कराई गई है। जिसमें कहा कि पटेल नगर देहरादून निवासी मो. मुमताज उर्फ वसीम की शॉर्ट टर्म बेल के लिए उसके पैरोकार अंसार अली की ओर से कोर्ट में कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं। लिहाजा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल हाईकोर्ट अरविंद कुमार की तहरीर पर अंसार अली के खिलाफ धोखाधड़ी समेत आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस जांच की जा रही है।