
चमोली(आरएनएस)। सिखों के हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, कीनिया आदि देशों से भी श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे। हेमकुंड गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कपाट बंद होने के अवसर पर हेमकुंड साहिब गुरु द्वारा को विशेष रूप से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया इस अवसर पर सेना गढ़वाल राइफल और पंजाब से आने वाली विशेष बैंड टीम भी पहुंचेगी। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के अवसर पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत बिन्द्रा भी मौजूद रहेंगे। इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा आरम्भ होने की तिथि से लेकर अभी तक 2 लाख 68 हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं।