एस एस जे परिसर अल्मोड़ा के छात्र हेमंत लोहुमी का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एमएससी फिजिक्स में अध्ययनरत होनहार छात्र हेमंत लोहुमी पुत्र दीप चंद्र लोहुमी भेटा गरुड़ बागेश्वर निवासी का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर उड़ीसा, के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) में इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए चयन हुआ है। हेमंत की प्रारंभिक शिक्षा सेंट ऐडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़, जिला बागेश्वर से तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर से हुई। हेमंत द्वारा एसएसजे केंपस अल्मोड़ा से बीएससी तथा वर्तमान में एमएससी के दौरान IIT JAM की परीक्षा उत्तीर्ण की जिससे उन्हें NISER की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। हेमंत की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शुभचिंतकों, परिजनों तथा समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा अत्यंत हर्ष प्रकट किया गया। हेमंत ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता बहन तथा अपने गुरुजनों को दिया है। हेमंत अपनी इस उपलब्धि के माध्यम से भविष्य में वरिष्ठ वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा करना चाहता है।