हवालबाग में प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया

अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग में युवाओं का स्वरोजगार का प्रशिक्षण जारी है। बीते सात दिनों से युवाओं को डेरी एवं कंपोस्ट और सब्जी उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के 11ब्लॉकों से 48 युवा प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण से पूर्व सुबह युवाओं को योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। आरसेटी निदेशक हकीकत राय भारद्वाज ने कहा कि 18 से 45 वर्ष तक लोगों को संस्थान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कई युवाओं को डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।प्रशिक्षण देने वालों में फैकल्ट्री राजेंद्र सिंह रावत, हरीश सती, कार्यालय सहायक पीयूष एवं गायत्री सिराड़ी, मनोज सिंह, सुनीत मौजूद रहे।


Exit mobile version