वन विभाग कटखने बन्दरों को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरा वरना होगा आन्दोलन: कांंग्रेस

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा के कांंग्रेसजनों ने प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम को ज्ञापन सौंपकर अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों पर पिजड़ा लगाकर कटखने बन्दरों को पकड़ने की मांग की। वनाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कांंग्रेसजनों ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में कटखने बन्दरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इन बन्दरों के आतंक से आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। कांंग्रेसजनों ने कहा कि इन कटखने बन्दरों को पकड़ने के लिए वन विभाग अविलम्ब नगर के विभिन्न स्थानों में पिजड़ा लगाए तथा बन्दरों को पकड़े। कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही वन विभाग ने पिजड़े लगाकर बन्दरों को पकड़ने का कार्य प्रारम्भ नहीं किया तो अल्मोड़ा के कांंग्रेसजन वन विभाग के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी, जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, राहुल कश्यप आदि शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version