हवाई सेवाओं पर दिखने लगा ठंड का असर

ऋषिकेश(आरएनएस)। बढ़ते ठंड के साथ ही इसका असर हवाई सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की कमी हो गई है। बीते कुछ दिनों से संख्या में कमी आई है। ऐसे में कुछ हवाई सेवाओं में बदलाव हो सकता है। देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। ठंड का असर हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या कम होती दिख रही है। शरदकाल में यहां प्रतिदिन 16 हवाई सेवाएं अपनी सेवा दे रही हैं। अभी कुछ दिन पहले तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रतिदिन सात से आठ हजार यात्री आवागमन करते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर लगभग 4000 तक पहुंच गई है। एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि शरदकालीन शेड्यूल में हवाई सेवाओं की संख्या कम हुई है। यात्री सीजन खत्म होने की वजह से एयरपोर्ट पर कम लोग आवागमन कर रहे हैं। हर साल सर्दियों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है।


Exit mobile version