
नई दिल्ली। हवाई सफर के लिए किराए में बढ़ोतरी के बाद अब एविएशन सिक्सोरिटी फीस भी बढऩे वाली है। एएसएफ का भुगतान यात्रियों द्वारा किया जाता है। 1 अप्रैल से घरेलू यात्रियों के लिए एविएशन सिक्योरिटी फीस 200 रुपये होगी, जो अभी 160 रुपये है। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह फीस 12 डॉलर हो जाएगी, जो अभी 5.2 डॉलर है। एविएशन सिक्योरिटी फीस की नई दरें 1 अप्रैल 2021 से जारी होने वाली टिकटों पर लागू होंगी।
हाल ही में सरकार ने डॉमेस्टिक हवाई किराए की लोअर लिमिट 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इसकी वजह एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ की बढ़ रही कीमतें हैं। हवाई किराए की अपर लिमिट फिलहाल मौजूदा स्तर पर ही रहेगी। इससे पहले फरवरी में सरकार ने हवाई किराए के प्राइस बैंड को बढ़ाने का फैसला किया था। उस समय मिनिमम किराए में 10 फीसदी और मैक्सिमम किराए में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था। अब एएसएफ भी बढऩे से हवाई सफर करना और महंगा होने वाला है।
इससे पहले 1 सितंबर 2020 को बढ़ी थी एएसएफ
इससे पहले सरकार ने एक सितंबर 2020 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के लिए ्रस्स्न को बढ़ाया था। पिछले साल सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों के लिए ्रस्स्न को 150 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 4.85 डॉलर से बढ़ाकर 5.2 डॉलर किया गया था। विमानन कंपनियां टिकट की बुकिंग के वक्त ्रस्स्न वसूल कर सरकार को जमा कराती हैं। इस राशि का इस्तेमाल पूरे देश के हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर किया जाता है।

