18/02/2024
हवा का टैंक फटने से धमाका, मची हलचल

रुड़की(आरएनएस)। दुकान में रखा हवा का टैंक फटने से हुए धमाके से आसपास हलचल मच गई। गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हुई है। झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर स्थित हसीन की मोटरसाइकिल रिपेयरिंग और टायर पंचर की दुकान है। रविवार को हसीन दुकान के बाहर किसी ग्राहक की मोटरसाइकिल रिपेयर कर रहा था। दुकान में रखा हवा के टैंक में हवा भरने के लिए मोटर चलाई हुई थी। टैंक में अधिक हवा भरने से टैंक फट गया। जिस दुकान में जोर से धमाका हुआ।