हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर की सड़क जाम

देहरादून। गोली मारकर राहुल की हत्या करने वाले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिजनों ने प्रेमनगर थाने में पूरे दिन हंगामा किया। परिजनों के समर्थन में आए भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने भी पुलिस से हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। गुस्सायें लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर बाद हरिद्वार से पहुंचे भीम आर्मी के नेताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के ठीक सामने सड़क जाम कर दिया।

शनिवार सुबह मृतक राहुल के परिजन प्रेमनगर थाने पहुंचे। भीम आर्मी संगठन से जुड़े कुछ नेता इस घटना की मिली सूचना के बाद हरिद्वार से दून पहुंचे। प्रेमनगर थाने में पहुंचने के बाद परिजनों से बातचीत के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह फिर से मौके पर पहुंचे और सड़क जाम करने वाले को अवगत कराया कि पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तारी कर ली है। जिसके बाद लोगों ने जाम खोला।


Exit mobile version