हत्यारोपी की गिरफ्तारी को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

विकासनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जाड़ी गांव में एक महिला की मौत के मामले में पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी राजस्व पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। मंगलवार को ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसीलदार के दो दिन में गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया। ब्लाक के मुंगाड भंगार निवासी नीता का विवाह निकटवर्ती जाड़ी गांव के कुंदन सिंह से दस वर्ष पूर्व हुआ था। महिला की चार बेटियां हैं। लेकिन शादी के बाद से पति के साथ नीता की अनबन चलती रही।कुंदन सिंह ने सात जून की रात्रि को महिला के परिजनों को सूचना दी कि नीता ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने की सूचना पर राजस्व पुलिस व महिला के परिजन रात को ही मौके पर पहुंच गये। जिस पर मृतक नीता के भाई शूरवीर सिंह ने कुंदन सिंह पर हत्या का आरोपी लगाकर तहरीर दी। राजस्व पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर दिया। लेकिन अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं हो सकी। इससे गुस्साये मायके पक्षे के लोगों ने मंगलवार को तहसील चकराता पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तहसील प्रांगण में बैठे ग्रामीणों हाथों में गिरफ्तारी की मांग को लेकर तख्तियां व पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी न किये जाने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। शाम के समय धरना स्थल पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों से वार्ता की और दो दिन का समय मांगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया है। साथ ही चेतावनी दी कि दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा। उधर, तहसीलदार रूप सिंह तोमर का कहना है कि एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई है। धरना देने वालो में प्रधान मुंगाड चन्द्र सिंह, केशर चौहान, शूरवीर सिंह, रतन सिंह, कृपाल सिंह, बिजन सिंह, सबल सिंह, श्रीचंद, नैन सिंह, फतेह सिंह, अतर सिंह, हरि सिंह, जीवन सिंह, चमन सिंह, सन्तराम, मेहर सिह, पूरन, नारायण, सरिया, कालिया आदि रहे।


Exit mobile version