हत्या मुकदमे के गवाह पर फायरिंग, दो पर केस

रुडकी। हत्या के साल भर पुराने एक मामले में जेल से जमानत पर आए युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग कर दी। हालांकि युवकों को गोली नहीं लगी। पीड़ित युवकों में से एक हत्या के मुकदमे में आरोपी के खिलाफ पुलिस का गवाह है। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खानपुर के बालावाली निवासी ऋषिपाल व कलसिया के प्रताप सिंह के बीच एक अंतरजातीय प्रेम विवाह को लेकर पुरानी रंजिश है। दिसंबर 2021 में इसी रंजिश में अरुण, सोनू, मोनू, कुंवरपाल पुत्र प्रताप सिंह और कलसिया के ही आकाश पुत्र संजय ने गोली मारकर ऋषिपाल की हत्या कर दी थी मृतक के चचेरे भाई संदीप ने पांचों को नामजद करते हुए मुकदमा लिखवाया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें अरुण हाल ही में जमानत पर छूटकर जेल से लौटा है। इस मुकदमे में बालावाली का अमित पुत्र राजपाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस की तरफ से गवाह है। शुक्रवार शाम अमित अपने चचेरे भाई मोनू के साथ कुड़ी भगवानपुर में दवा लेने गया था। पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि रात 9 बजे वे घर लौटे तो अरुण और उसके पिता प्रताप सिंह उनके घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि उन्होंने अमित व मोनू पर गोलियां चलाई, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी। मोनू ने बाप बेटे को नामजद करते हुए खानपुर पुलिस को तहरीर दी थी। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।


शेयर करें