हत्या की सूचना पर खानपुर पुलिस में मची हलचल
रुड़की। गोवर्धनपुर के व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी कि गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। कंट्रोल रूम ने खानपुर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन सिंह चौहान भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे, और गांव के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने गांव में ऐसी कोई भी घटना होने से इंकार किया। इसके बाद पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देने वाले कॉलर के मोबाइल नंबर पर बात करनी चाही, लेकिन नंबर स्विच ऑफ मिला। बाद में पुलिस ने फोन नंबर के मालिक की जानकारी ली। पता चला कि नंबर गांव के प्रताप पुत्र सुदेश का है। पुलिस उसके घर पहुंची, तो वह शराब के नशे में धुत मिला। पूछताछ में उसने माना कि नशे की हालत में उसने हत्या की गलत सूचना कंट्रोल रूम को दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। एसओ खानपुर ने बताया की पुलिस प्रताप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।