हत्या के प्रयास में मामले की जांच रेगुलर पुलिस से करवाने के लिए डीएम को लिखा पत्र
पौड़ी। तहसील पौड़ी के निसणी गांव में एक प्रवासी ग्रामीण पर गांव के ही कुछ ग्रामीणों द्वारा धारदार हथियार से हमला किए जाने की जांच रेगुलर पुलिस से करवाने को लेकर क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने डीएम को पत्र भेज दिया है। इस मामले में घायल के भाई की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने गांव के छह ग्रामीणों पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। तहसील पौड़ी के निसणी गांव में बीते 1 जनवरी को प्रवासी ग्रामीण दलीप सिंह रावत परिवार सहित दिल्ली से आया था। वह रविवार एक जनवरी की शाम को किसी ग्रामीण के पूर्व में हुए निधन पर परिजनों को सांत्वना देने गया था। जहां कुछ ग्रामीणों ने अचानक प्रवासी ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल होकर गिर गया। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद घायल प्रवासी ग्रामीण को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर कर दिया। जहां उपचार के बाद घायल को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक सतेंद्र चौहान ने बताया कि प्रवासी ग्रामीण के भाई रणजीत सिंह की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने छह ग्रामीणों पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि मामले की जांच रेगुलर पुलिस से करवाने को लेकर डीएम को पत्र भेजा गया है।