


रुड़की(आरएनएस)। बुधवार रात लक्सर के बसेड़ा खादर गांव में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। युवक गांव में हुई हत्या के मामले में करीब दो साल जेल में रहने के बाद इसी महीने जमानत पर छूटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। करीब ढाई साल पहले लक्सर के बसेड़ा खादर गांव में अपनी रिश्तेदार के घर आए नकुड़ सहारनपुर के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें गांव के राहुल समेत कई लोग जेल गए थे। राहुल तभी से जेल में बंद था। इसी महीने जमानत मंजूर होने के बाद वह घर आया था। बुधवार शाम को खाना खाने के बाद वह घर में सोया था। रात में उसने देहरादून में रह रही अपनी पत्नी को फोन किया। पत्नी के अनुसार फोन पर उसने आत्महत्या करने की बात कही तो उसने तुरंत लक्सर पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची लेकिन तब तक युवक फांसी लगाकर जान दे चुका था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि युवक की पत्नी काफी दिनों से देहरादून रह रही थी। मामले में तहरीर अभी नहीं आई है।

