हत्या आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की

हरिद्वार। हिन्दू युवा समाज के अध्यक्ष मोहित चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जगजीतपुर निवासी सहकारी बैंककर्मी परमजीत की हत्या के आरोपी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, जिला अधिकारी, एसएसपी व थाना अध्यक्ष कनखल को भी प्रेषित की गयी है। ज्ञापन में मोहित चौहान ने बताया है कि हत्या आरोपी व उसके परिजन पूर्व से ही आपरधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी के परिजनों द्वारा मृतक के परिवार को धमकाया जा रहा है। जिससे परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं और उन्हें जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। संगठन की और से मांग की गयी है कि घटना से मृतक का छह माह का अबोध बालक अनाथ, पत्नि विधवा तथा माता पिता असहाय हो गए हैं। ऐसी स्थिति में आरोपी के परिजनों द्वारा पीडि़त परिवार को धमकाए जाने को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए तथा हत्या के आरोपी के विरूद्ध सख्त से सख्त जांच कराकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गौरव रसिक, कमल राजपूत, अमित भारद्वाज, अंकित, सोनू, अंकुश धीमान, राहुल, नरेंद्र गुप्ता, कार्तिक राजपूत आदि शामिल रहे।


Exit mobile version