हाथियों के झुंड ने रौंदी गन्ने और धान की फसल

ऋषिकेश(आरएनएस)। डोईवाला के किसान बीते 4 दिनों पहले बे मौसम बरसात की वजह से भारी नुकसान झेल चुके हैं। उसके बाद अब जंगली हाथियों ने एक बार फिर से किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। राजाजी नेशनल पार्क और लच्छीवाला रेंज से सटे बुल्लावाला गांव के आबादी वाले इलाके में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है। देर रात हाथियों के झुंड ने किसान मकसूद अली की गन्ने की लगभग 2 बीघा, सलीम अहमद की दो बीघा, सुभाष काम्बोज की दो बीघा, सहजाद अली की डेढ़ बीघा गन्ने की फसल और पप्पू कश्यप की तीन बीघा धान की पकी-पकाई फसल को तहस-नहस कर दिया। जिसकी वजह से किसानों में भारी आक्रोश है। आबादी क्षेत्र में हाथियों के घुसने का यह कोई पहला मामला नहीं है। लगभग 6 माह से लगातार हाथी आबादी क्षेत्र का रुख कर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान बसारत अली, सुभाष काम्बोज ने कहा कि वन विभाग द्वारा लाखों रुपया खर्च कर जंगल किनारे ऊर्जा बाढ़ तो लगा दी है, लेकिन उसकी सही देख रेख न होने की वजह से वह कई सालों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। किसानों ने सरकार से आर्थिक मदद की भी गुहार लगाने के साथ हाथियों को रोके जाने की मांग की है।