27/07/2023
हाथीबड़कला बिजलीघर में कर्मचारियों को बांटे सुरक्षा उपकरण

देहरादून। हाथीबड़कला बिजलीघर के उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र मधवाल ने सुरक्षा की दृष्टि से बिजलीघर के समस्त लाइन स्टाफ एवं एसएसओ की मीटिंग लेकर उन्हें सुरक्षित तरीके से बिजलीघर व बिजली लाइन पर काम करने के बारे में जागरुक किया। काम के दौरान किस तरह से अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके, उसकी जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से हर लाइन स्टाफ को जूते, सेफ्टी हेलमेट, टेस्टर, पेचकस आदि चीजें वितरित की। उन्होने कर्मचारियों को आगाह किया गया कि लाइन पर कार्य करते समय सुरक्षा की दृष्टि से सभी उपकरण अपने साथ में रखना सुनिश्चित करें। जेई प्रियंका राव, योगेश पांडे को भी क्षेत्र में घूमकर सभी ट्रांसफार्मर व की अर्थिंग फ्यूज सेट आदि चेक करने को कहा, ताकि समय पर उनकी मेंटेनेंस का काम किया जा सके।