हटाए गए बीएसएनएल संविदा कर्मियों ने की बहाली की मांग

नई टिहरी(आरएनएस)। बीएसएनएल संविदा कर्मियों ने हटाए गए कर्मियों की बहाली को लेकर बीएसएनएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत व कांग्रेसियों ने धरना स्थल पर जाकर संविदा कर्मियों की मांगों का समर्थन किया। बीएसएनएल कैजुअल एंड कांट्रेक्ट वर्कस फेडरेशन (संविदा कर्मी) संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद बहुगुणा ने टिहरी व उत्तरकाशी मंडल से हटाए गए बीएसएनएल संविदा कर्मियों की शीघ्र बहाली के साथ अन्य मांगों के निराकरण की मांग की गुहार लगाई। कहा कि 25 से 30 वर्ष तक सेवा देने के बाद सात संविदा कर्मियों को गत दिसंबर माह बिना नोटिस के हटाया दिया। जिससे कर्मियों के सामने अपने परिवार के पोषण भरण की समस्या खड़ी हो गई है।
इधर नगर पालिका अध्यक्ष रावत,कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने धरना स्थल पर पहुंचकर संविदा कर्मी की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों से शीघ्र कर्मियों की मांगों का निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर गबर सिंह रावत,प्रवीन पंवार,जयदेव रावत,विरेंद्र दत्त,मोहन लाल,पंच लाल,महावीर रावत,मनीष पंत,अनूप सिंह,युद्धवीर सिंह आदि मौजूद थे।