Site icon RNS INDIA NEWS

हरज्यू मंदिर के दानपात्र से उड़ाए हजारों रुपये

बागेश्वर। तहसील के झाकरा गांव स्थित हरज्यू मंदिर में अराजक तत्वों ने मंदिर के दानपात्र में रखे हजारों रुपये की धनराशि चुरा ली। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी कांडा पुलिस को दी है। मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों को सजा देने की मांग की है। मंगलवार को झाकरा की ग्राम प्रधान देवकी देवी ने बताया कि उनके गांव में एक साल पहले हरज्यू का मंदिर का निर्माण हुआ। इसके रंग-रोगन के लिए लोग धनराशि दान दे रहे थे। इस राशि को मंदिर के दानपात्र में लोग डाल रहे थे। करीब 21 हजार की धनराशि जमा हो गई थी। सोमवार रात अराजक तत्वों ने दात्रपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी धनराशि चुरा ली है। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भिजवाने और रकम वापस दिलाने की मांग की है। पूर्व प्रधान गिरीश जोशी ने कहा कि पहाड़ के मंदिरों में भी अब चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। पुलिस से बाहरी लोगों का सत्यापन कराने और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की भी जांच की मांग की है।


Exit mobile version