Site icon RNS INDIA NEWS

कठपुड़ियाछीना ब्लॉक के लिए जल्द शुरू होगा आंदोलन

बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना जन संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में लंबित मांगों पर चर्चा की गई। तय किया गय कि कठपुड़ियाछीना ब्लॉक के लिए एक बार फिर से आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। निर्माणाधीन तरमोली पेयजल योजना में भारी अनियमितता का आरोप लगाया। मामले की जांच की मांग की गई। कठपुड़ियाछीना में शनिवार को समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से अलग ब्लॉक की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक इसका लाभ नहीं मिला है। अब इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ब्लॉक नहीं बनने से उन्हें प्रशासनिक इकाई का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिलौना-तल्लासेरा-सिमतोली मोटर मार्ग के निर्माण से उनका मुख्य मार्ग ध्वस्त हो गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। किसानों को उनकी कटी भूमि का भी मुआवजा तक नहीं मिल पाया है। तरमोली में नई पानी की टंकी बनाने के बजाए पुरानी टंकी में ही पानी डाला जा रहा है। कठपुड़िया में लंबे समय से सोलर टंकी की मांग चल रही है। उसका निर्माण भी आज तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा में बाजार में सार्वजिक शौचालय नहीं होने से लोग परेशान हैं। प्रशासन से जल्द शौचालय बनाने की मांग की गई। अध्यक्षता अध्यक्ष नरेंद्र रावत व संचालन महेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर अशोक बिष्ट, एसके मिश्रा, पूरन सिंह रावत, देवीदतत मिश्रा, प्रेम राम, गोपाल सिंह मेहता तथा जगमोहन मेहता आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version