जमीन से जुड़े हर कार्यकर्ता का सम्मान करेगी कांग्रेस  : हरीश रावत

देहरादून(आरएनएस)।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जमीन से जुड़े हर कार्यकर्ता का पार्टी में सम्मान किया जाएगा। उन्हें पार्टी में जिम्मेदारी दी जाएगी। वह सोमवार को भारुवाला ग्रांट वार्ड स्थित राजीव कॉलोनी में ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने उप चुनाव में जीत पर कार्यकर्ताओं को मिठाई भी खिलाई। ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरीश रावत ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्यों, उप प्रधान, राज्य आंदोलनकारी, बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मान किया। हरीश रावत ने कहा कि मंगलौर और बदरीनाथ की जीत संगठन की जीत है। कांग्रेस ने एकजुटता के साथ पूरे मन से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज क्षेत्र का विकास भाजपा की वजह से ठप पड़ा है और क्षेत्र की जनता त्रस्त है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि समय बदलाव का है सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगने से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। महिलाओं की भागीदारी निश्चित तौर पर संगठन को मजबूती देगी। इस मौके पर हरिद्वार से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत, सुशील राठी, निवर्तमान पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, मोहन गुरुंग, रमेश कुमार मंग्गू, सिद्धार्थ वर्मा, कुसुम देवी, बीना देवी, रेखा देवी, सीता थापा, विशम्भर दत्त बौंठियाल, सम्यक जैन, भूपेंद्र धीमान, आयुष गौड़, शमशेर अली, अमित अरोड़ा, ललित थापा, रवि विश्वास राय, डीएस छेत्री, मन बहादुर राणा, ललित थापा, आर तमांग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version