छात्राओं ने मेंहदी लगाकर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

देहरादून(आरएनएस)। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज निर्वाचन साक्षरता क्लब की छात्राओं ने मेंहदी लगा कर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया ताकि आगामी लोक सभा चुनाव में लोकतंत्र के पर्व को मतदान कर सार्थक बनायें। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज निर्वाचन साक्षरता क्लब की छात्राओं ने बहुत ही सरल तरीके से शत प्रतिशत मतदान करने के संदेश को आम जनता तक पहुचाने का प्रयास किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा नरमीता श्रीवास्तव ने लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए छात्राओं के प्रयास की सराहना की व विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैै ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि छात्राओं का यह प्रयास निश्चित ही मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि देश का गर्व, चुनाव का पर्व थीम को सार्थक करने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी हैं। छात्राओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगा कर जो संदेश दिया वह निश्चित सफल होगा। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व कर्मचारी भी मौजूद रहे।