गरीब लोगों को बेघर कर रही है सरकार : हरीश रावत

देहरादून। सरकार पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को गांधी पार्क में एक घंटे का उपवास रखा। अपने समर्थकों के साथ उपवास पर बैठे रावत ने बाद में कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग राज्य गठन के काफी पहले से सिंचाई, राजस्व, वनभूमि में बसकर अपनी आजीविका कमा रहे हैं। जिसमें गोट, खट्टे, पड़ाव जैसी वन भूमि पर बसर करने वाले लोग भी शामिल है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बेनाम भूमि पर गांधी ग्राम, हरि ग्राम, इंद्रा ग्राम बसाए गए हैं। लेकिन अब सरकार उन्हें एकतरफा तरीके से अतिक्रमण करार देते हुए उजाड़ रही है, कुछ जगह लोगों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। जबकि कई जगह अतिक्रमण विरोधी कार्यवाई के तहत उन्हें हटाया भी जा चुका है। रावत ने सरकार से ऐसे सभी मामलों में मानवीय आधार पर कार्यवाई करते हुए उन्हें नियमित करने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि लहरों दम पर आने वाली सरकारें इसी तरह जनता के हितों पर कुठाराघात करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को उजाड़ने का काम रोके। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के साथ ही कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार, लक्ष्मी अग्रवाल, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, शीशपाल सिंह बिष्ट, गरिमा दसौनी, वीरेंद्र पोखरियाल, मनीष नागपाल, नजमा खान, महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, ओमप्रकाश सती बब्बन, राजकुमार जायसवाल, सुमित्रा ध्यानी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version