कांग्रेस ने गंगा को कभी नहर नहीं कहा: हरीश रावत

हरिद्वार(आरएनएस)। गंगा को नहर बताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगा को नहर नहीं बताया। हां, 75 फीसदी हरिद्वार को बचाने के लिए हरकी पैड़ी पर बहने वाली धारा को नहर के फॉर्म में डाला गया, क्योंकि इसके दोनों और निर्माण थे। उन्होंने कहा कि गंगा नदी है। यह बातें उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। हरीश रावत ने निशाना साधा कि भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे, इसलिए भाजपा गंगा जी को जो भी कहे लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है। मालूम हो कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हरकी पैड़ी से बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश जारी किया था। इसको लेकर खूब राजनीति हुई और तीरथ सरकार ने इस शासनादेश को पलट दिया था।