
हरिद्वार(आरएनएस)। दक्ष मंदिर कनखल हरिद्वार से अखंड हरिनाम संकीर्तन सहित संपूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। पदयात्रा के दौरान रोजाना विश्राम स्थल पर नित्य पूजन, सत्संग, प्रवचन आदि होंगे। साथ ही पदयात्रा के दौरान संत हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का उच्चारण करेंगे। बुधवार को श्रीयंत्र मंदिर कनखल में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती की अध्यक्षता में पदयात्रा शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पदयात्रा सत्संकल्पकर्ता स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी और स्वामी राजेंद्र पुरी ने अखंड हरिनाम संकीर्तन सहित संपूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा को लेकर संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी, पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी ध्रुव चैतन्य सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य, महामंडलेश्वर स्वामी विशेश्वरानंद, स्वामी देवमूर्त्यानंद, स्वामी विज्ञानानंद, डॉ. चन्द्र भूषण मिश्र, स्वामी अवतार पुरी, मान पदम, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, इंदौर मुकेश नेमा, विष्णु तिवारी, पंडित सुनील पुरोहित, आचार्या मीनाक्षी कोठारी, सुभाष चंद्र सकलानी, संजय मिश्रा, मांगी लाल त्रिवेदी, केशर सिंह सिसोदिया, अर्पित शर्मा आदि मौजूद रहे।





