हरिद्वार पुलिस ने लौटाए 33 लाख कीमत के 201 खोए मोबाइल

हरिद्वार। नए साल की पूर्व संध्या पर हरिद्वार पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल वापस दिलाकर आमजन के चेहरे पर खुशियां ला दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने 33 लाख कीमत के 201 मोबाइल फोन बकायदा समारोह आयोजित कर आमजन को सौंपे। हर किसी का मोबाइल फोन वापस मिलने पर खुशी का ठिकाना न रहा। सभी बार-बार पुलिस महकमे का शुक्रिया अदा करते रहे। जिले के थाने-कोतवाली में रोजाना मोबाइल फोन खोने की शिकायत मिलना आम है लेकिन खोए हुए मोबाइल फोन के वापस मिलने पर आमजन की खुशी देखते ही बनती थी। कुछ ऐसा ही नजारा जिला पुलिस कार्यालय में देखने को उस वक्त मिला जब एसएसपी अजय सिंह ने एक एक कर आमजन को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए। महंगे-महंगे मोबाइल फोन को वापस मिलने पर आमजन प्रफुल्लित नजर आए। हर कोई बार-बार एसएसपी अजय सिंह का आभार व्यक्त करते रहे। आमजन ने एसएसपी अजय सिंह को बताया कि वे तो मोबाइल फोन मिलने की आस छोड़ चुके थे लेकिन अब फोन वापस मिलने पर उनका पुलिस पर विश्वास कई गुना बढ़ा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रोजाना खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत पर संज्ञान लिया जाता है, उसी का ही नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में आमजन के मोबाइल फोन रिकवर हो गए। उन्होंने बताया कि सीआईयू एवं साइबर सेल ने कई राज्यों में पहुंच चुके कई मोबाइल फोन को खोजने में खासी मशक्कत की है, जो काबिले तारीफ है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version