हरिद्वार पहुंचने पर अविमुक्तेश्वरानंद का भव्य स्वागत

हरिद्वार। भारत साधु समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अविमुक्तेश्वरानंद के नाम की मंगलवार को घोषणा कर दी। जल्द ही अविमुक्तेश्वरानंद को साधु समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। हालांकि अविमुक्तेश्वरानंद ने इससे पहले एक बैठक करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पहले संत आपस में फैसला कर लें उसके बाद ही वह इस पद को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि उनको किसी भी पद की कोई अभिलाषा नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भारत साधु समाज के अध्यक्ष रहे हैं। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के हरिद्वार कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचने पर भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद के सानिध्य में संत समाज ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान संतों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनकी आरती उतारी और दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का ज्योतिष पीठ पर अभिषेक होने से सनातन संस्कृति और सनातन धर्म दोनों गौरवान्वित हुए हैं। बाबा हठयोगी ने कहा कि जो लोग शंकराचार्य पद को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं आज उन्हें करारा जवाब मिला है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य पद के लिए योग्य और परम विद्वान है। जो शंकराचार्य पद पर विराजमान रहते हुए धर्म और संस्कृति की पताका को विश्व भर में फहराएंगे। हरिद्वार विकास समिति की ओर से रवि बाबू शर्मा समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मातृसदन के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद, सतपाल ब्रह्मचारी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद, महंत दुर्गादास, महंत सुतीक्षण मुनि, स्वामी दिनेश दास, महंत गोविंद दास, स्वामी कामेश्वर पुरी, महंत कपिल मुनि, महंत शुभम गिरी, महंत श्रवण मुनि सहित अनेक संत शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version