चरस और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
हरिद्वार। हरिद्वार की नारकोटिक्स सेल व पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव गाडोवाली में छापेमारी कर दो आरोपियों को स्मैक और चरस के साथ पकड़ा है। टीम द्वारा तलाशी अभियान में मौके से 500 ग्राम चरस व 32 ग्राम स्मैक के साथ ही 88 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव गाडोवाली में एक घर पर स्मैक व चरस तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर हरिद्वार जिले की नारकोटिक्स व पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुलजार पुत्र लियाकत व इबजुल पुत्र सीधाहसन बताया। टीम को मौके से 500 ग्राम चरस व 32 ग्राम स्मैक के साथ 88750 रुपये की नगदी व एक तराजू बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स सेल प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ पथरी थाना पुलिस मुकदमे की कार्रवाई की गई है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया गाडोवाली में स्मैक बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।