
2024 में फिर आएगी भाजपा की सरकार: भाटिया
हरिद्वार। करनाल सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी है जहां लोग आस्था के साथ आते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। यह बात उन्होंने शनिवार को गुरुद्वारा माता गुरबख्श कौर धाम में आशीर्वाद लेते हुए कही। देश में सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने वाले करनाल सांसद संजय भाटिया शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां भूपतवाला स्थित गुरुद्वारा माता गुरबख्श कौर धाम में भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। माता गुरबख्श कौर धाम गद्दी के नसीन संत गुरविंदर सिंह ने कहा सांसद संजय भाटिया ने करनाल क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब वंचित शोषित हर तबके को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता विदित शर्मा, मैनेजर मक्खन सिंह, सतनाम सिंह, सोमपाल सिंह, रामअवतार शर्मा, सनी गिरी, आकाश भाटी, नरेश आर्यन, अंकुश भाटिया, कालीचरण, गोकुल डबराल आदि शामिल रहे।

