नगर निगम की बजट बैठक शीघ्र बुलाई जाए

हरिद्वार। भाजपा पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जनहित में नगर निगम की बजट बैठक शीघ्र बुलाने के लिए मेयर को निर्देशित करने की मांग की है। वहीं मेयर पति के हस्तक्षेप से निजात दिलाने की मांग भी इस पत्र के माध्यम से की गई है। भाजपा पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में शहर हित में बजट बैठक जल्द कराने के लिए मेयर को निर्देशित करने की मांग की है। पार्षद का कहना है शहर हित के प्रति उदासीनता का आलम यह है कि मार्च माह में होने वाली बजट बैठक मई माह आधा बीत जाने के बाद भी आहुत नहीं की गयी है। जिसके चलते अनेक विकास कार्य व भुगतान संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यात्रा सीजन चरम पर है, बजट के अभाव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग का कार्य भी प्रारम्भ नहीं हुआ है। पार्षद ने मेयर पति पर नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप करने, अकारण कर्मचारियों व अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करने जैसे आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मेयर पति के इस प्रकार के हस्तक्षेप से भी निजात दिलाने की मांग पत्र के माध्यम से की है। उन्होंने इस संदर्भ में सीएम पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी प्रतिलिपि प्रेषित की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version