हरिद्वार में तीन से 11 अक्तूबर तक पावर कट

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर डिवीजन की द्वितीय सबडिवीजन में तीन अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक ऊर्जा निगम बिजली की कटौती करेगा। कटौती सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगी। छह और आठ अक्तूबर को बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। कटौती के दौरान ऊर्जा निगम ने लोगों से बिजली-पानी की वैकल्पिक व्यवस्था खुद करने का अनुरोध किया है। ज्वालापुर की द्वितीय सबडिवीजन के 33/11 केवी उपसंस्थान में उपकरण बदलने का कार्य किया जाना है। इस कारण क्षेत्र में सात घंटे की बिजली कटौती ऊर्जा निगम सात दिन तक करेगा। अहबाबनगर फीडर, कड़च्छ फीडर और ज्वालापुर फीडर पर कार्य किया जाएगा। मेंटिनेंस कार्यों के कारण अहबाबनगर, कटहरा बाजार, कैथवाड़ा, मंडी का कुआं, विष्णु लोक कॉलोनी, तेलियान, कोटरावान, कड़च्छ, आंबेडकर नगर, लोधामंडी, धीरवाली, चकलाना, लक्कड़हारान, क्षेत्र की आबादी प्रभावित रहेगी। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने लोगों से सहयोग की अपील की है।


Exit mobile version